shishu-mandir

एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए 808 कैडेट ने दी परीक्षा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़। 80 बटालियन की एनसीसी – ए सर्टीफिकेट परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई, जिसमें 36 संस्थानों के 808 कैडेट सम्मिलित हुए।

new-modern
gyan-vigyan

बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि 80 बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम एस परमार के निर्देश पर जनपद पिथौरागढ़ तथा चम्पावत के एनसीसी से आच्छादित संस्थानों में परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई।

saraswati-bal-vidya-niketan


बटालियन से मिले आदेशों के क्रम में सुबह 10 बजे से लिखित परीक्षा प्रारम्भ हुई जो 1 बजे सम्पन्न हुई। इसके बाद दूसरी पाली में ड्रिल टेस्ट हुआ। वहीं लिखित प्रश्न पत्र देखकर परीक्षा देने वाले कैडेटों के चेहरे खिल गए। कैडेटों ने बताया कि पेपर में अधिकांश प्रश्न वे थे जो उन्होंने कैम्प तथा संस्थानों में हुए प्रशिक्षण के दौरान हल किए थे।


परीक्षा को सम्पन्न कराने में एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, सूबेदार मेजर गंगा सिंह,ट्रेनिंग ऑफिसर भूपेंद्र सिंह, सूबेदार परमन थापा, बटालियन हवलदार मेजर पूरन सिंह, अमित चंद, अमन कुमार, ललित सिंह, हरीश कुमार, प्रमोद जोशी, सोनी टम्टा आदि ने सहयोग दिया।