shishu-mandir

Pithoragarh- भारी बर्फबारी में फंसे 8 लोगों को बचाया

editor1
3 Min Read
Screenshot-5

तीन हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर बर्फबारी के कारण बंद हो गए थे रास्ते
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कई किमी पैदल चलकर पहुंची मौके पर

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। तीन हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी में फंसे 8 लोगों को एसडीआरएफ और बलुवाकोट थाना पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Almora:: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार


विगत 9 जनवरी को प्रभारी एसडीआरएफ अस्कोट एसआई मनोहर कन्याल को एसडीएम धारचूला ने इस संबंध में सूचना दी। बताया कि ग्रामसभा खुमती के नाला लेख मंदिर में तीन युवतियों सहित 4 महिला तथा 4 युवक क़रीब 3150 फीट की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी के कारण फंस गए हैं। सारे मार्ग बंद हो जाने से वह नीचे नहीं आ पा रहे हैं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के नेतृत्व में प्रभारी एसडीआरएफ टीम व रेस्क्यू उपकरणों तथा थानाध्यक्ष बलुवाकोट अशोक धनकड़ पुलिस टीम के साथ ग्रामसभा खुमती को रवाना हुए।

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव – आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची


टीम ने 5 फीट बर्फ में करीब 14 किमी पैदल जाकर कड़ी मशक्कत के बाद बर्फबारी में फंसे सभी आठ लोगों को सुरक्षित निकाल कर उनके गन्तव्य तक पहुंचाया। इसके लिए रेस्क्यू किये लोगों ने पुलिस व एसडीआरएफ की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।

उत्तराखंड पुलिस ग्रेड पे मामला: सोशल मीडिया में उठे विरोध के स्वर,कोई वीआरएस मांग रहा है तो कोई कह रहा दान में दिए

रेस्क्यू किये गये लोग


पिथौरागढ़। भारी बर्फबारी में फंसी बसन्ती पुत्री घनश्याम सैलाल उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम खेला धारचूला, हाल निवासी बलुवाकोट बाजार, विमला देवी पत्नी किशन राम उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम ढुंगातोली बलुवाकोट, करीना पुत्री सुरेश राम उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम गोठी धारचूला, विनीता पुत्री किशन राम उम्र 17 वर्ष, निवासी ग्राम गोठी, करन कुमार पुत्र जगदीश राम उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम गैरागाँव बलुवाकोट, अंकित कुमार पुत्र सुनील कुमार उम्र 17 वर्ष, निवासी ग्राम ढुंगातोली, दिनेश सिरौला पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम बिनिया गांव थाना बलुवाकोट और नीरज सिंह पुत्र विक्रम सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम डीगरा थाना बलुवाकोट को रेस्क्यू किया गया।

Uttarakhand:: देखें वीडियो बर्फबारी से निखरी मुनस्यारी की रंगत@uttra news