खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में संविदा पर काम कर रहे 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करेगी। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव से भर्ती के लिये कांट्रैक्ट व आउट सोर्सिंग व्यवस्था की बंद का मसौदा तैयार करने के निर्देश भी दिए है।
मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि- ‘उनके द्वारा समूह सी और डी के 35,000 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है।’ उन्होंने विधानसभा के अगले सत्र से पहले इस संबंध में विधेयक का प्रारूप तैयार करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिया है ताकि उसे विधानसभा में पारित कराया जा सके और उसे लागू किया जा सके।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।