shishu-mandir

Nainital- 4 दिन से लापता फुटबॉल खिलाड़ी का शव झील से बरामद

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

हिमानी बोहरा

new-modern
gyan-vigyan

नैनीताल की ठंडी सड़क में गोल्ज्यू मंदिर के समीप झील में गुरूवार को एक युवक का शव उतराता मिला। गुरुवार सुबह को नैनीताल की नैनी झील में ठंडी सड़क के समीप मृत युवक की पहचान लापता मनोरा निवासी कुलदीप आगरी (32 ) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को झील से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

ता दे कि बीते आठ नवम्बर को सुबह पुलिस को ठंडी सड़क झील किनारे बैंच में एक बैग व सामान रखा मिला था। पुलिस की पूछताछ में बैग व सामान मनोरा निवासी कुलदीप आगरी का पाया गया, लेकिन युवक लापता था। जिसके चलते युवक के झील में गिरने की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस, एडीआरएफ व दमकल की टीम ने झील में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था।

मृतक के भाई ने बताया कि कुलदीप 10 साल से बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। वह फुटबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। कुछ वर्ष पहले खेल के दौरान उसके सिर में चोट लगी थी। तब से उसे दौरे पड़ते थे। उसका बीते कुछ वर्षों से हल्द्वानी के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।