खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा में बीते 24 घंटे में 2 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में इस समय कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 18 पहुंच गई है।
सीएमओ कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार सोमवार यानि आज 24 अप्रैल 2023 को पं हरगोविंद पंत जिला अस्पताल में 598 ओपीडी हुई। इनमे से 120 में सर्दी,बुखार,खांसी के लक्षण थे। 6 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच की गई तो इनमें से 2 सैंपल पॉजिटिव और 4 सैंपल निगेटिव आए।
बेस अस्पताल में 338 ओपीडी हुई,इनमें से किसी में भी सर्दी,बुखार,खांसी के लक्षण नही थे। जिला महिला अस्पताल में 91 ओपीडी की गई,4 में सर्दी,बुखार,खांसी के लक्षण की शिकायत होने पर चारों के सैंपल की जांच की गई तो चारों सैंपल कोरोना निगेटिव निकले।