shishu-mandir

उत्तराखंड में चार माह में किया जाएगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन: सीएम धामी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

7c72b0b5d0dc57380d918105a3f3e757
देहरादून, 7 अगस्त 2021

new-modern
gyan-vigyan

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यागी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में 4 माह में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और प्रदेश में भी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

कहा कि 4 माह में प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की संत निरंकारी भवन में आज 1 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। और आज ही के दिन प्रदेश में डेढ़ लाख कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके लिए 750 कैम्प लगाए गए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।