विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कर डाली डेढ़ लाख की ठगी, आरोपी नोएडा से दबोचा

पिथौरागढ़। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले को पिथौरागढ़ पुलिस ने नोएडा से दबोच लिया। विगत 23 मार्च…

पिथौरागढ़। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले को पिथौरागढ़ पुलिस ने नोएडा से दबोच लिया।


विगत 23 मार्च को विक्रम सिंह कन्याल निवासी देवखेत पिथौरागढ़ ने थाना कनालीछीना में मामले की तहरीर दी थी। बताया कि नीरज पाल नाम के व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर, उनको विदेश में नौकरी लगाने की बात कही और 1 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ली।


तहरीर पर थाना कनालीछीना में आईपीसी की धारा 420, 120बी में मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना एसआई मेघा शर्मा कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार फाइनेंशियल फ्राड यूनिट टीम ने जांच आगे बढ़ाई और एसआई बसन्त पन्त के नेतृत्व में टीम ने आरोपी नीरज पाल पुत्र स्व शमशेर बहादुर पाल निवासी ग्राम ऊंचाकोट, अस्कोट जिला पिथौरागढ़ को नोएडा, उप्र से गिरफ्तार कर लिया।