अल्मोड़ा

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप,सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने का लिया फैसला।

IMG 20230922 WA0008

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। जी हां बताया जा रहा है कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी कि बैठक में पार्टी ने प्रदेश की जनता से प्राकृतिक संसाधनों, अपनी जमीनों, व्यवसायों को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार एक ओर अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ रही है।वहीं, दूसरी तरफ बड़े प्रभावशाली भू माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि डांडा कांडा अल्मोड़ा इसका बड़ा प्रमाण है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में पार्टी संगठन के विस्तार की प्रक्रिया पर बातचीत हुई और आगामी 3,4 माह में राज्य के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने का फैसला लिया गया।

इसी के साथ तय किया गया कि पार्टी की विचारधारा राज्य की अवधारणा व मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की स्पष्टता के लिए पार्टी अल्मोड़ा व अन्य क्षेत्रों में शिविर आयोजित करेगी बैठक की अध्यक्षता पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा एवं संचालन पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश नौड़ियाल ने किया। बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम, धीरेंद्र मोहन पंत, पार्टी की नगर अध्यक्ष हीरा देवी, चंपा सुयाल, केंद्रीय कार्यकारिणी के एडवोकेट गोपाल राय, किरन आर्या, उछास की भावना पांडे, राजू गिरी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

भारतीय संकृति के विदेशी भी कद्रदान, अल्मोड़ा मेंआयोजित हुआ अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार

Newsdesk Uttranews

बिग ब्रेकिंग अल्मोड़ा — लाल किला फन फेयर के आयोजक पर सख्त हुआ प्रशासन : बिना अनुमति के मौत का कुंआ चलाने पर दर्ज हुआ केस

Newsdesk Uttranews

बड़ी खबर- उत्तराखंड में पानी भी होगा महंगा, 9 से 15 फीसदी तक होगी बिल में बढ़ोतरी

editor1