shishu-mandir

युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर उठाये सवाल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। रोजगार के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस की ओर से सोमवार को नगर के गांधी चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और पूछा गया कि देश के युवाओं को रोजगार कब दिया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर से जुड़ने के लिए बेरोजगार युवाओं का आह्वान किया गया।

kaumari enterprises

prakash ele 1


युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी चरम सीमा पर पहंुच गई है लेकिन सरकार अभी भी नहीं जागी है। इसीलिए युवक कांग्रेस बेरोजगारी रजिस्टर बना रही है। युकां नेताओं ने युवाआंे का आह्वन किया कि एनआरयू से जुड़ने के लिए युवा 8151994411 नंबर पर मिस्ड काॅल करें और बेरोजगारी रजिस्टर से जुड़ें, ताकि रजिस्टर तैयार कर राष्ट्रपति के समक्ष रखकर युवाओं का हक मांग सकें। विस क्षेत्र अध्यक्ष शुभम बिष्ट तथा राजेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात कही थी, लेकिन युवा बेरोजगारी के दलदल में लगातार धंसता जा रहा है, जिसके खिलाफ उठ खड़े होने की जरूरत है।

medical hall
metro restaurent

इस दौरान कांगेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर ने भी युवाओं के अभियान को समर्थन दिया। प्रदर्शन में करन सिंह, योगेश सौन, प्रकाश देवली, पारस सिंह, नीरज जोशी, महेंद्र कुमार, महेश कोठारी, देवराज सिंह, जोगिंद्र बिष्ट व सागर समेत अनेक युवा शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन युकां महासचिव आनंद धामी ने किया।

pramod nainwal

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1