अनोखा विरोध-: जब पीएम की रैली के नजदीक डिग्रीधारी छात्रों ने बेचे पकौड़े, पुलिस ने लिया हिरासत में

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20190515 204607
Photo-media source ndtv india
Screenshot-5

डेस्क:  चंडीगड़ में पीएम नरेन्द्र मोदी  की रैली के नजदीक डिग्रीधारी छात्रों ने अनोखे तरीके से विऱोध प्रदर्शन किया| ये छात्र काले रंग के ग्रेजुएशन रोब्स में प्रदर्शन कर रहे थे और खुद घोषित ‘मोदी पकौड़ा’ बेच रहे थे| जिसके बाद करीब 12 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया| मोदी यहां भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के पक्ष में रैली करने आए थे|
हालांकि सूचना आई कि जब रैली खत्म हो गई तो इन छात्रों को रिहा कर दिया गया, मालूम हो कि पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपए कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता|
वहीं मीडिया में आई खबरों के मुताबिक रैली के नजदीक प्रदर्शन करने आए प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ‘वह पकौड़ा योजना के तहत नए रोजगार देने के लिए पीएम मोदी का स्वागत करने आए हैं , वह पीएम मोदी की रैली में पकौड़े बेचना चाहते हैं जिससे यह जान सकें कि पढ़े लिखे युवाओं के लिए पकौड़े बेचना कितना महान है|पता लगा है कि छात्रों के द्वारा इंजीनियर्स के पकौड़े और बीए-एलएलबी पकौड़े बेचे गए|

holy-ange-school
Joinsub_watsapp