अल्मोड़ा: यशपाल भट्ट बने उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उप सचिव

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

yashpal bhatt bne Uttarakhand Martial Arts Games Committee ke upsachiv

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 16 अक्टूबर 2020
उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी ने खेल विभाग के कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट को प्रदेश कमेटी का उपसचिव बनाया है। यशपाल भट्ट को उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के डायरेक्टर एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने
मनोनयन पत्र सौंपा।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

यशपाल भट्ट पिछले 10 वर्षों से मार्शल आर्ट खेलों से जुड़े हैं, वह खेल विभाग अल्मोड़ा के साथ जनपद में विभिन्न स्थानों व विद्यालयों में खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट में निपुण कर रहे हैं

मार्शल आर्ट के प्रति उनके लगाव और त्याग को देखते हुए उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी ने उनको प्रदेश उपसचिव बनाया है।प्रदेश कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए यशपाल भट्ट ने कहा की वो ईमानदारी के साथ अपने पद का निर्वहन करेंगे और अल्मोड़ा के खिलाड़ियों के हित में कार्य करेंगे।

यशपाल भट्ट के प्रदेश कमेटी में चयन होने पर उत्तराखण्ड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, नेशनल कराटे एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोर, नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के महासचिव व एशियन कोच सतीश जोशी, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती सैनी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, विवेकानन्द बालिका इंटर कॉलेज जीवन धाम की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, खीमानन्द भट्ट, शोभा भट्ट, गर्ल्स व सहायक कोच अंजलि तिवारी समेत कई खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाईयां प्रेषित की है।

Joinsub_watsapp