shishu-mandir

अल्मोड़ा में यहां मिल रहे हैं जूट के चप्पल,खुर्जा की क्राकरी व सजावटी लकड़ी के हैंडमेड उत्पाद

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Photo- uttranews

अल्मोड़ा:- हस्तकला व हथकरघा के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है,अल्मोड़ा एलआरसाह मार्ग में हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई है, यह प्रदर्शनी यहां 16 जून तक चलेगी| प्रदर्शनी का उद्घाटन सहायक निदेशक हस्तशिल्प नंदी बिष्ट ने किया उन्होंने कहा कि बुनकरों को अच्छा मंच उपलब्ध कराने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, उनके साथ मुहम्मद अतीक भी मौजूद थे|

new-modern
gyan-vigyan
Photo- uttranews


आयोजन से जुड़े गुड्डू अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में हस्तशिल्प ,हथकरघा, जूट की चप्पलें ,महिलाओं के उत्पाद के अलावा हर्बल प्रोडेक्ट ,सजावटी सामान, दन ,कालीन,खुर्जा की क्राँकरी, साड़ियां, सहारनपुर की लकड़ी का सामान, आगरा की लेदर पर्स, वाँलेट,बेल्ट सहित कई प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं, प्रदर्शनी में 20 स्टाँल लगाए गए हैं|

saraswati-bal-vidya-niketan
Photo- uttranews

अमित गुप्ता,दीपक सिंह, पवन भारद्वाज,असरफ अंसारी, सुहैल अंसारी आदि ने अपने स्टाँल लगाए हैं|

Photo- uttranews