खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में स्थानीय रामलीला मैदान से एक वृहद जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक मयूख महर व सीएमओ डॉ एचएस ह्यांकी ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
जागरूकता रैली नगरपालिका, सिमलगैर, नया बाजार, केमओयू स्टेशन होते हुए रोडवेज़ तिराहे स्थित कोविड जांच केंद्र पर जाकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से एएनएम की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सोलर पावर की उपयोगिता, जलवायु परिवर्तन, बीमारियों से बचाव, पौष्टिक आहार की उपयोगिता जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया। रैली के समापन पर सीएमओ डॉ ह्यांकी ने सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं दीं और सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।