अभी अभी पिथौरागढ़

Pithoragarh- विश्व पुस्तक दिवस : युवाओं ने किताबें पर की परिचर्चा

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ महाविद्यालय में लिटररी क्लब की ओर से ‘पुस्तक परिचर्चा और कविता पाठ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपनी पढ़ी हुई पसंदीदा पुस्तकों, कहानी व काव्य संग्रहों पर विस्तार से बात रखी।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

कार्यक्रम में सुधा मूर्ति की थ्री थाउसैंड स्टिचेस्, अनुराधा बेनिवाल द्वारा लिखी आज़ादी मेरा ब्रांड, नगोचि आदिची लिखित वी शुड आल बी फेमिनिस्ट्स, डार्क हॉर्स, अटॉमिक् हैबिट्स, पर्कस् ऑफ बीइंग वॉल्फ्लोवर् आदि पर समीक्षा पेश की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संचालक दीपक कापड़ी ने डिजिटल युग में किताबें पढ़ने की आदतों में परिवर्तन और वर्तमान में युवाओं द्वारा पसंद किये जा रहे साहित्य पर बात रखी।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

शेफाली ने कहा कि प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए इस कार्यक्रम को आगे से नियमित रूप से किया जाएगा। शीतल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और विभिन्न विभागों के बीच संवाद स्थापित होता है। कार्यक्रम में गरिमा, मेघा, अंजली, प्रफुल, रिया ने कविता पाठ किया व पुस्तकों पर विचार विमर्श किया।

यह भी पढ़े   संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भविष्य में सूखे से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई का आह्वान किया

Related posts

यहां कपड़े की दुकान से लाखों का माल उड़ाया, एक नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार

editor1

निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोचन जोशी ने किया दुगालखोला व करबला में चुनाव प्रचार

अल्मोड़ा: लमगड़ा में चरस और गांजा पाउडर के साथ एक गिरफ्तार

editor1