खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोडा में आयोजित होने वाले बहुचर्चित नंदा देवी मेला की तैयारियां जोरों पर है। कल महिला समितियों ने दिन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जिसमें सर्वदलीय समिति, घुस्मेस्वर दुर्गा शक्ति समिति, जोहार समिति, कुटुंब समिति, गंगा जोशी दुर्गा समिति, रेलापाली खत्यारी नयाल खोला महिला कल्याण समिति, जन शिक्षन् महिला समिति, सरसों समिति आदि के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 11 सितंबर से 16 सितंबर के बीच झोडा थीम पर आधारित नाटक, डांडिया, माता की चौकी, मेहेंदी, बच्चोंं की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम किये जाएँगे।
बैठक में मनोज सनवाल मुख्य संयोजक, तारा जोशी सांस्कृतिक संयोजक, रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, गीता मेहरा, प्रीती बिष्ट, मीना भैसोरा, विद्या बिष्ट, लता तिवारी, बिमला तिवारी, हीरा कनवाल, हेमा सुप्याल, नीमा देवी, जयंती देवी, हेमा काण्डपाल आदि मौजूद रहे।