अभी अभी

महिला दिवस पर बजेला प्राथमिक स्कूल में माता अभिभावक किए गए सम्मानित

IMG 20190308 WA0144

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

IMG 20190308 WA0144

अल्मोड़ा:- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , विद्यालय में विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी माता अभिभावकों ने प्रतिभाग किया ,तदुपरांत सभी माता अभिभावकों का सम्मान किया गया व उनके पाल्यो द्वारा निर्मित ग्रीटिंग कार्ड व बुगे प्रदान किये गए।
वक्ताओं ने कहा कि मां, पत्नी, बहन जैसे कई रिश्तों में एक महिला हमेशा हमारे साथ होती है। मां के रूप में एक महिला को ईश्वर से भी बढ़कर माना गया है। माना जाता है कि जहां एक नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। महिलाओं की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक शिक्षक भाष्कर जोशी ने कहा कि उपलब्धियों के उत्सव के रूप में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपने छात्रों में नैतिक शिक्षा को हमेशा से कर के देखो की नीति से क्रियान्वित करता आया है ,इसी उद्देश्य के साथ विगत वर्षों की भाँति भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय स्तर पर महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य माता अभिभावकों को सम्मानित करना व निरक्षर माता अभिभावकों को साक्षर करने की नई चुनौती स्वीकार कर उन्हें वास्तव मे महिला दिवस के मायने समझाना रहा इस हेतु खुशी उन्नति केन्द्र द्वारा नियुक्त शिक्षण कार्यकत्री से माता अभिभावकों को शाम को पढ़ाने को कहा गया , एक पढ़ी लिखी माता ही सच्चे मायनो मे अपनी और अपने बच्चों की भाग्यविधाता है|

यह भी पढ़े   अल्मोड़ा के हवालबाग में फ्लेबोटॉमी(phlebotomy) पर आयोजित हुई कार्यशाला, ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त जॉच कार्यों में मिलेगी सहूलियत

Related posts

कुंभ (Haridwar Kumbh) स्नान को आ रहे तो साथ लेकर आनी होगी कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट

Newsdesk Uttranews

पहल- Award के रूप में मिली धनराशि को निर्धन मेधावी छात्राओं में बांटेंगे जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया

Newsdesk Uttranews

घर के पास खेत से महिला को उठा ले गया गुलदार (leopard), जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

Newsdesk Uttranews