उत्तराखंड से सामने आया एक खौफनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इंटरनेट पर रोज़ कुछ न कुछ चौंकाने वाले दृश्य देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार जो नजारा दिखा वो रूह कंपा देने वाला है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बालकनी की रेलिंग से नीचे लटकी हुई है और उसका पति उसे पकड़कर लटका रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला को जानबूझकर रेलिंग से उसी के पति ने लटकाया है। ये सब देखकर लोग हैरान रह गए। आसपास मौजूद लोग जोर जोर से पति को रोकने की कोशिश करते हैं। सब चिल्ला रहे हैं। गुहार लगा रहे हैं कि महिला को ऊपर खींच लो लेकिन पति पर किसी की बात का कोई असर नहीं होता।
https://x.com/gharkekalesh/status/1931210639034265875?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1931210639034265875%7Ctwgr%5E86623f0a2cc69ab9171d3a000dd260f1932288f3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
वीडियो मात्र 31 सेकंड का है लेकिन उसमें जो कुछ भी नजर आता है वो झकझोर देने वाला है। ये पूरी घटना वैवाहिक रिश्तों में फैली हिंसा और मनोवैज्ञानिक तनाव की एक भयानक तस्वीर पेश करती है। बताया जा रहा है कि अंत में महिला को किसी तरह से बचा लिया गया। मगर ये सवाल जरूर खड़ा होता है कि किसी को इस कदर लटकाने की नौबत आखिर आती कैसे है।
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोग पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नाराजगी साफ नजर आ रही है।
ये मामला केवल एक परिवार की निजी घटना नहीं है बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है। घरेलू हिंसा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मानसिक तनाव का असर अब रिश्तों पर इस तरह दिखने लगा है।
यह खबर केवल वायरल वीडियो पर आधारित है। इंडिया डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।