उत्तराखंड में इस बार मानसून अपने तय समय से छह दिन पहले दस्तक दे सकता है, लेकिन इसके आगमन से पहले गर्मी लोगों की परीक्षा लेगी। जून के पहले सप्ताह में हुई बारिश ने भले ही थोड़ी राहत दी हो, लेकिन अब अगले कुछ दिन सूखे और चटक धूप के साथ बीतेंगे, जिससे खासकर मैदानी इलाकों में तापमान और गर्मी दोनों परेशान करेंगी। पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय लू जैसी स्थिति बन सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप का असर दिखाई देगा। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इस बार मानसून 11 जून को उत्तराखंड पहुंच सकता है, जो सामान्य समय से लगभग छह दिन पहले होगा। हालांकि, इसके पहले गर्मी चरम पर रहेगी और तापमान में और वृद्धि हो सकती है।
शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रही। दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और 10 जून तक मौसम का रुख इसी तरह शुष्क बना रहेगा। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि दिन के समय बेवजह बाहर निकलने से बचें और गर्मी से बचाव के उपाय करें।