संसद का शीतकालीन सत्र अपने निर्धारित समय से 6 दिन पहले स्थगित, 29 दिसंबर तक प्रस्तावित थी कार्यवाही

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से छह दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले अपने संबोधन में कहा कि 17वीं लोकसभा का 10वां सत्र आज समाप्त हो रहा है जिसकी शुरूआत 7 दिसंबर को हुई थी। उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान 13 बैठकें हुईं, जिनमें 68 घंटे 42 मिनट कामकाज हुआ। इस सत्र की कार्य उत्पादकता लगभग 97 प्रतिशत रही।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

वहीं राज्यसभा को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में बताया कि इस दौरान 63 घंटे 20 मिनट का कामकाज निर्धारित था जबकि 64 घंटे 50 मिनट अर्थात करीब 102 प्रतिशत कामकाज हुआ।
शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य नेता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में आयोजित पारंपरिक बैठक में शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र को कम करने के लिए सभी दलों के फ्लोर नेताओं के बीच सहमति थी।

Joinsub_watsapp