यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा मंजर सामने आया है जिसे सुनकर रूह कांप उठेगी। एक आदमी ने अपनी बीवी की हैवानियत की हद पार करते हुए जान ले ली। पहले तो चाकू मारा। फिर ईंट से चेहरा कुचल डाला। इसके बाद सिर काट दिया और बहा दिया पास की गांगन नदी में। ये सब करने के बाद जो धड़ बचा उसे अपने ही घर के अंदर जमीन में दबा दिया ताकि किसी को पता ही ना चले।
घरवाले परेशान थे और थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी पति से पूछताछ की तो मामला खुलता चला गया। उसने खुद कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी तबस्सुम को मार डाला है। पुलिस ने घर से उसकी लाश निकाली और गांगन नदी से सिर भी बरामद कर लिया। साथ में खून से सनी खुरपी भी मिली जिससे सिर अलग किया गया था।
पूरा मामला मझोला थाने के टीपी नगर का है। जहां आरोपी शाने आलम उर्फ रेहान ने हत्या को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि तबस्सुम की ये दूसरी शादी थी। वो पहले से तलाकशुदा थी और एक मकान उसके नाम पर था। जिसमें वो और उसका नया पति रह रहे थे। उसी मकान को लेकर विवाद की बात सामने आई थी। लेकिन पति ने पुलिस को जो वजह बताई वो इससे अलग थी।
आरोपी का कहना है कि तबस्सुम ने ही उसे अपनी पहली पत्नी से अलग कराया था। अब आए दिन जान से मरवाने की धमकी देती थी। घर में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने बीवी को मार डाला। उसका कहना है कि मकान से उसे कोई मतलब नहीं। वो उसका खुद का घर है और उसकी एक छोटी बच्ची भी है। मगर हकीकत क्या है ये तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।