WHO व दुनिया के 500 विशेषज्ञों ने माना हवा से ही फैला था कोवीड संक्रमण

विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनियाभर के 500 विशेषज्ञों ने इस बात की मान ही लिया कि कोरोना संक्रमण हवा से ही फैला था। अब तक…

n60145832817135006498343783d8dfa088c0c58f62b4205d98c697bd4f0b664ce24ee97e84c2d97b83b3bc

विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनियाभर के 500 विशेषज्ञों ने इस बात की मान ही लिया कि कोरोना संक्रमण हवा से ही फैला था। अब तक इस मामले में विशेषज्ञ अलग-अलग दावे कर रहे थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेनेवा स्थिति मुख्यालय से इस बारे में सबूतों के साथ तकनीकी दस्तावेज जारी किए गए।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दस्तावेज के निष्कर्षों कहा गया है कि कोविड संक्रमण के वर्णन में इसे हवा के माध्यम से फैलने वाले संक्रामक रोगों की श्रेणी में रखा जा सकता है। क्योंकि, वायरस हवा के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों तक पहुंचता है और उन्हें संक्रमित करता है। लगभग 500 विशेषज्ञों ने कोविड की यह परिभाषा गढ़ने में योगदान दिया है।