उत्तराखंड में इस बार बारिश जमकर होने वाली है। यह संकेत मौसम विभाग पहले ही दे चुका है और अब केरल में मानसून की दस्तक के बाद इन आशंकाओं को और बल मिल गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल उत्तराखंड में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। खासकर पहाड़ी जिलों में तेज बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसको लेकर पहले ही पूर्वानुमान जारी किया जा चुका है। आने वाले दिनों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए जा सकते हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून 10 जून से 20 जून के बीच दस्तक दे सकता है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 दिनों में प्रदेश में 59 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि जून से सितंबर तक देशभर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। ऐसे में उत्तराखंड में भी स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है।