प्रेमी को अपनी प्रेमिका पर हुआ शक तो उसकी हत्या कर सूटकेस में बंद कर हापुड़ में फेंका, दिल्ली निवासी आरोपी गिरफ्तार

Advertisements Advertisements उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले में एक सप्ताह पहले एक बंद सूटकेस में अज्ञात महिला का सब मिला था जिसको लेकर पुलिस ने…

n6674418451749237667802417f707ef451af84033acc8ab9e3e1df42ab746ebbbdf34f17de268068e3285d
Advertisements
Advertisements

उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले में एक सप्ताह पहले एक बंद सूटकेस में अज्ञात महिला का सब मिला था जिसको लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का कहना है की लेनदेन के विवाद को लेकर और संदेह की वजह से प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।

महिला का शव पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में रजवाहे के पास से एक बंद पड़े सूटकेस से बरामद किया गया था। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली नीलेश के रूप में हुई, जबकि हत्या के आरोप में दिल्‍ली के ही विनोद नगर निवासी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस का कहना है क्या आरोपी ने अपना जन्म कबूल किया है और बताया है कि उसने ₹500000 अपनी प्रेमिका से लिए थे जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने चुन्नी से गला दबाकर निलेश की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गाड़ी, कागजात, फोन और अन्य सामान बरामद किया है।


पुलिस का कहना है कि 30 मई को पिलुखवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा रजवाहे पर बंद सूटकेस से एक महिला का शव बरामद किया था। पिलखुआ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पटनीश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सतेंद्र ने बताया कि उसका नीलेश से प्रेम संबंध था और पिछले वर्ष अक्टूबर में जब वह पंजाब के पटियाला में रह रहा था, तब नीलेश का फोन अक्सर व्यस्त मिलता था।

उन्होंने बताया कि सत्येंद्र ने नीलेश का फोन जांचने की कोशिश की लेकिन वह लॉक था अधिकारी का कहना है कि सत्येंद्र निलेश से 5:30 लोग कृपया उधार भी लिए थे जिसमें से दो लाख रुपये वह वापस मांग रही थी और इस बात को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार, 28 मई को नीलेश सतेंद्र के कमरे पर मिलने आई थी और रुपये वापस करने के दबाव की वजह से आरोपी ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में रखे सूटकेस में बंद कर दिया।


पुलिस ने बताया कि टोल टैक्स से बचने के लिए उसने रजवाहे पर सूटकेस फेंक दिया और दिल्ली लौट आया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने नीलेश का फोन तोड़कर गाजीपुर के नाले में फेंक दिया, ताकि कोई शक न करे।

पुलिस ने बताया कि नीलेश के पिता अहिबरन ने मयूर विहार थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और मामले की जांच के दौरान सतेंद्र यादव मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया था।


पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सतेंद्र ने अपराध कबूल कर लिया है। बरामद सामान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही अदालत में आरोपपत्र दायर करेगी।