अभी अभीपिथौरागढ़

किराया देने के लिए बैग चैक किया तो गायब मिला पर्स, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया आरोपी को गिरफ्तार

when-checked-the-bag-to-pay-the-rent-purse-was-found-missing-police-arrested-the-accused-within-24-hours

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। वाहन में यात्रा कर रही युवती उस समय स्तब्ध रह गयी जब उसने किराया देने के लिए बैग चैक किया तो पर्स गायब मिला। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला ​सीमांत जिले पिथौरागढ़ का है।


बीते 3 अगस्त को नेहा कठारिया, निवासी बिण, पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में एक तहरीर दी। तहरीर में बताया कि वह टनकपुर से पिथौरागढ़ टैक्सी से आ रही थी। उसने अपना बैग पिछली सीट पर रखा हुआ था, जिसमें उसका पर्स रखा था। इस दौरान च्यूरानी के पास से एक युवक टैक्सी की पिछली सीट पर बैठा, जो घाट से आगे मीना बाजार पर उतर गया।


पिथौरागढ़ पहुंचने पर युवती ने किराया देने के लिए अपना बैग चेक किया तो उसमें से पर्स गायब था। युवती ने कहा कि उसे शक है कि उसका पर्स उसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


इसके बाद एसआई शंकर सिंह चौकी प्रभारी घाट के नेतृत्व में टीम ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर आरोपी विनोद चन्द्र जोशी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मेलडुंगरी थाना पिथौरागढ़ को ऐंचोली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उसने अपना जर्म स्वीकार किया है। उसके कब्जे से चोरी किया पर्स मय 12 सौ रुपये की धनराशि के साथ बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े   उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में समूह 'घ' के पदों का विज्ञापन जारी, यहां से करें आवेदन

Related posts

भाजपा कार्यसमिति और राज्यसभा से तैयार कर रही 2024 का रोडमैप

Newsdesk Uttranews

Alert :आपके जेब में पड़ा 500 का नोट हो सकता है फर्जी, ऐसे करें चेक, RBI ने जारी किया अलर्ट

डकैती का प्रयास करते पकड़ा गया 120 किलो वजन का व्यक्ति

Newsdesk Uttranews