अभी अभी

निकाह करने जा रहे थे, प्रेमिका का मन बदला तो कर दी हत्या,पुलिस को खुद दी सूचना

news

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

प्रेमी ने बीच सड़क पर बेखौफ होकर प्रेमिका का गला रेतकर कर हत्या कर दी। यह खौफनाक हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है। जहां रामपुर निवासी एक प्रेमी ने प्रेमिका का हाइवे पर गला रेत दिया ,और उसके बाद खुद ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जैसे पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रेमी वही हाथ में चाकू लिए खड़ा था। दोनो घर वालो को बिन बताएं शादी करने के लिए नोएडा जा रहे थे।घटना बीते रविवार की शाम की बताई जा रही है।


मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर जिले के थाना शहजाद नगर स्थित जुडिया निवासी गुलवेश अली व उसकी प्रेमिका का बीते 5 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो शादी के लिए जा रहे थे की अचानक हापुड़ के पास प्रेमिका ने रास्ते में अपना मन बदल लिया और अपने परिजनों की आज्ञा के बिना शादी से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनो के बीच रास्ते में झगड़ा होने लगा। दोनो के बीच लड़ाई बढ़ते गई तो इस बीच प्रेमी ने हाईवे पर ही प्रेमिका पर चाकू से वार कर दिया। और लगा रेतकर उसकी हत्या कर दी।


वही पुलिस ने बताया कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही थी तभी 112 नंबर पर एक युवक ने गांव आठसैनी के निकट मध्य गंग नहर पर प्रेमिका से विवाद होने पर गला रेतकर हत्या किए जाने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को नहर की पटरी पर चाकू लिए खड़ा देखा उससे कुछ दूरी पर एक युवती मृत दिखाई दी। पुलिस ने तत्काल उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी प्रेमी ने बताया की वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वही प्रेमिका जल निगम में संविदा पर कार्यरत थी।


लड़की का बदला मन, तो नाराज प्रेमी ने कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि रामपुर के थाना शहजाद नगर स्थित जुड़िया निवासी गुलवेश अली और मृतका मुसके सबा 5 सालों से एक दूसरे को पसंद करते थे और दोनों घरवालों को बताए बिना निकाह करने के लिए नोएडा जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ही उसकी प्रेमिका ने बिना परिजनों की इच्छा के निकाह करने से मना कर दिया। प्रेमिका के मना करने पर दोनों में रास्ते में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रेमी ने चाकू का वार कर प्रेमिका की हत्या कर डाली।

Related posts

जीपीएल    की धूम:- जैंती पैंथर्स व जागेश्वर टाइगर्स ने जीते अपने मैच

उत्तरा न्यूज डेस्क

दिल्ली पुलिस ने यमुना खादर में चलाया तलाशी अभियान, 2 अपराधियों को गोली मारी

Newsdesk Uttranews

जलवायु परिवर्तन ने किया 50 लाख को विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र

Newsdesk Uttranews