बाइक से लेह-लद्दाख तक की दुर्गम यात्रा करने वाली की रानीखेत की बिटिया उज्ज्वला का हुआ सम्मान

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read
IMG 20190706 WA0095
Screenshot-5

रानीखेत सहयोगी| बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उददेश्य को लेकर बइक से लेह-लद्दाख तक की दुर्गम यात्रा करने वाली उज्ज्वला का रानीखेत में भव्य स्वागत किया गया|
महिलाओ के लिये एक मिशाल पेश करने वाली रानीखेत छावनी अंतर्गत चौबटिया निवासी जगदीश चंद्र सती की 25 वर्षीय एमबीए छात्रा उज्ज्वला को प्रशासन द्वारा नगर के राबाइंका में सम्मानित किया गया।

holy-ange-school
IMG 20190706 WA0096

कार्यकम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक करन माहरा थे। कार्यक्रम के मध्य उत्तराखण्ड बोर्ड में 10वीं व 12वी के नतीजो में विद्यालय की टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत 40 महिलाओं को बेबी किट वितरीत किये गये। इस मौके पर विद्यालयी छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। सम्मान समारोह के अवसर पर महिलाओं द्वारा मोटर साईकिल, स्कूटी रैली निकाली गयीं।
नगर के राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा ने उज्ज्वला को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुवे कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहीं हैं। उन्होने उज्ज्वला के इस साहसिक कदम पर उसे बधाई दी तथा उसके सपनों को साकार व उसे आगे बढ़ने हेतू प्रोत्साहित करने के लिए परिजनों की सराहना की। उन्होने बेटियों को संस्कारवान बनाने तथा उन्हे शिक्षित कर आगे बढ़ने के अवसर दिए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी व उज्ज्वला की माता खष्टी देवी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कर रही जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बेटियों पर आधारित स्वरचित कविताएं पेश की। इस मौके पर मुख्य अतिथि व उज्ज्वला सहित अतिथीयों ने उत्तराखण्ड बोर्ड में 10वीं व 12वी के नतीजो में विद्यालय की टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत 40 महिलाओ को बेबी किट वितरीत किये गये। विद्यालयी छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। विदित हो उज्ज्वला द्वारा महिला ग्रुप ’हिमालयन आईबेक्स’ तत्वाधान में पिछले माह 8 जून को आठ सदस्यीय दल में शामिल होकर अपनी चौदह दिवसीय यात्रा बाइक से दिल्ली से शुरू की थी। इस दौरान उसने श्रीनगर से जोजिला पास 3528 मीटर उचे द्रास और कारगिल होते हुए लेह, 18,380 फिट उचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊँचे मोटोरेबल खारदुंगला पास को पार किया। उसके बाद 4,350मीटर ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग त्सो लेक तथा 14,680 फिट ऊंचाई पर स्थित बरालाचला पास पहुॅची। टीम का नेतृत्व चार बार की विश्व रिकॉर्ड धारी पल्लवी फौजदार ने किया था तथा ग्रुप का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति कि पहचान बनाना व समाज में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश देना था।
उज्ज्वला के सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित महिलाओं की मोटर साईकिल व स्कूटी रैली निकाली को विधायक करन माहरा, संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र भंडारी व जीजाआईसी प्रधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा कार्यक्रम स्थल से हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया गया। जिसमें उज्जवला सहित अनेक महिलाओं द्वारा हिस्सा लिया गया। रैली नगर के मुख्य मार्ग से मालरोड होते हुए रैली झूलादेवी मंदिर में जाकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर उज्ज्वला के पिता जगदीश सती, दादी निर्मला सती, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनविंदर कौर नायब तहसीलदार वाईके पांडे, सीएमएस डॉ. डीएस नेई, डॉ. शिवराज बिष्ट, राजेंद्र जसवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ezgif-1-436a9efdef
IMG 20190706 WA0094 1
Joinsub_watsapp