Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, देहरादून नैनीताल समेत पांच जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल छाए हुए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में कही गई तेज हवा चल रही है और बौछार भी पड़…

n66100432517451235478397bf184143d841f14ed6aaf25fa722abfcf0cfbc6cb8c31ac0faabed91a485f54

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल छाए हुए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में कही गई तेज हवा चल रही है और बौछार भी पड़ रही हैं। मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की वजह से उमस भी हो रही है। कहीं-कहीं आंधी भी चल रही है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है।


प्रदेश में आज मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि देहरादून नैनीताल समिति पांच जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और आंधी चलने की वजह से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

6 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।


देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए हैं।


दोपहर में धूप खिलने से गर्मी बढ़ गई दिनभर उमस ने बहाल किया में चमोली जिले में बद्रीनाथ समेत आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार राज झमाझम बारिश हुई।

जून में भी मध्य रात्रि तेज हवाएं चली गई बूंदाबांदी भी हुई। ज्यादातर क्षेत्रों में पर अधिक बना हुआ है।


देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।


देहरादून,
अधिकतम, 34.0,
न्यूनतम22.1
ऊधमसिंह नगर,
अधिकतम, 32.5,
न्यूनतम 20.2
मुक्तेश्वर,
अधिकतम, 25.5,
न्यूनतम 11.4
नई टिहरी,
अधिकतम, 23.8,
न्यूनतम14.8


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछारें व आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।