उत्तराखंड में मौसम तो खुल रहा लेकिन तापमान में रही गिरावट पहाड़ों पर तेज हवाओं की भी दी गई चेतावनी

Advertisements Advertisements मई शुरुआत से प्रदेश भर में बदले मौसम ने गर्मी से काफी राहत लाई है। बीते रविवार हुई बारिश का असर सोमवार को…

n66600760817483435186193bcf9251ba93448132418ec32560964fe47621793924845dd233a621762460ff
Advertisements
Advertisements

मई शुरुआत से प्रदेश भर में बदले मौसम ने गर्मी से काफी राहत लाई है। बीते रविवार हुई बारिश का असर सोमवार को भी देखने को मिला। देहरादून के तापमान की बात करें तो यह दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा और यहां 34.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया


जबकि रात के न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
वही प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज भी मौसम बदला हुआ रहेगा मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं और बिजली चमकने का येलो अलर्ट्री जारी किया गया है।

कुमाऊं के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ तेज दौड़ की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है आने वाले दिनों की बात करें तो 31 मई तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है।


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से प्री-मानसून की बारिश के आंकड़ों पर इजाफा हुआ है।

26 मई तक प्रदेश भर में सामान्य से 76 फीसदी अधिक बारिश हुई है। देहरादून की बात करें तो यहां अभी तक 102 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 108 फीसदी अधिक है।