23वी मंजिल से कूद कर महिला ने की आत्महत्या, बाइक पर गिरी और बंट गई दो हिस्सों में, फैली सनसनी

Advertisements Advertisements महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में महिला ने इमारत की 23वी मंजिल से कूद कर हत्या कर ली।णङ फिलहाल सूचना पर पुलिस पहुंची और…

n6660019811748343866455ef32606ee770f2be10d7b24da567c4c03158233ad5ced3c3714b69ce03a6b001
Advertisements
Advertisements

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में महिला ने इमारत की 23वी मंजिल से कूद कर हत्या कर ली।णङ फिलहाल सूचना पर पुलिस पहुंची और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया महिला ने ऐसा क्यों किया अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यहां विक्रोली के पूर्वी उपनगर में एक 25 वर्षीय महिला ने एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात को कन्नमवार नगर इलाके में हुई।
पीड़िता हर्षदा टंडोलकर मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन इस कदम का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि टंडोलकर 23वीं मंजिल से कूद गई और खड़ी मोटरसाइकिल पर गिर गई, जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी थी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि 25 वर्षीय महिला ने बिल्डिंग के 23वें फ्लोर से कूद कर सुसाइड किया। बिल्डिंग से कूदने के बाद महिला बाइक पर जाकर गिर गई जिससे उसकी बॉडी दो भागों में बढ़ गई महिला की डेड बॉडी को देखकर आसपास के लोग डर से सहम गए।


नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है। तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें। आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे। याद रखिए जान है तो जहान है।)