shishu-mandir

अल्मोड़ा जलसंस्थान का जल वितरण सवालों के घेरे में डेढ़ माह से पानी के लिये अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है यह उपभोक्ता

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा :- पानी इनसान की मूलभूत आवश्यकता है, प्रत्येक नागरिक को प्रयाप्त शुद्ध व स्वच्छ जल देना उसकी जरूरत है और अधिकार भी, यदि वह नियमित संयोजन की बिल चुका रहा हो तो इसमें उपभोक्ता के ऱूप में प्रदत्त अधिकार भी जुड़ जाते हैं, लेकिन लगता है अल्मोड़ा में जल महकमा केवल चैंबर से पानी खोलना या बंद करना ही अपनी ड्यूटी मान लेता है, अब जबकि प्रशासन भी हर उपभोक्ता को पानी उपलब्ध कराने और जरूरत पड़ने पर खच्चरों से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश विभाग को दे चुका है लेकिन विभाग को इससे कोई लेना देना नहीं है,
खत्याड़ी ब्राइट एंड कार्नर में किराए के मकान में रहने वाले टीडी बौड़ाई पिछले डेढ़ माह से पीने के पानी के लिए दरदर भटक रहे हैं | वह किराए के मकान में रहते हैं, मकान मालिक इन दिनों बाहर हैं वहां लगाए गए नियमित जल संयोजन में पिछले डेढ़ माह से पानी नहीं आ रहा है, उनका कहना है कि लगातार वह अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं और लिखित प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान वहीं हो रहा है वह रोज दूऱ दूर से पानी की व्यवस्था में भटक रहे हैं, जबकि आस पड़ोस में सभी जगह पानी आ रहा है, उन्होंने बताया कि जब भी पानी खुलता है नल में 10 मिनट के लिए पानी आता है फिर बंद हो जाता है, इससे वह परेशान हैं माना जा रहा है कि लाइन ब्लाँक या चोक होती तो पानी बिल्कुल नहीं आना चाहिए था लेकिन रोज 10 मिनट पानी आता है, आशंका है कि लाइन से कुछ लोग टुल्लू पंप तो नहीं जोड़ रहे हैं, उन्होंने विभाग से समस्या का निस्तारण करने का अनुरोध किया है |

new-modern
gyan-vigyan