shishu-mandir

किल्लत शुरू : सुबह चार बजे से पेयजल के लिए लाइन लग रही नौले और धारों में

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

चम्पावत। काली कुमाऊं के समूचे क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। शुरूआती गर्मी के सीजन में ही पेयजल की किल्लत बनी हुई है। अल सुबह लोग पेयजल के लिए नौले पोखरों की ओर दौड़ने को मजबूर हैं। लोगों का ज्यादा समय पेयजल की व्यवस्था में जाया हो रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

इन दिनों काली कुमाऊं के समूचे क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग पौ फटने से पहले ही पानी की तलाश में भटकने को मजबूर हैं। गर्मी का सीजन शुरू होते ही काली कुमाऊं के चम्पावत, लोहाघाट, पाटी, गुमदेश और बाराकोट आदि क्षेत्रों में नौले पोखरों में लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है। लोगों का ज्यादा समय पेयजल की व्यवस्था में जाया हो रहा है। पेयजल आपूर्ति के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

लोहाघाट में है ज्यादा किल्लत
पेयजल की किल्लत सबसे ज्यादा लोहाघाट नगर में देखने को मिल रही है। समूचे नगर में पेयजल के लिए अक्कल धारे पर लोड बढ़ता जा रहा है। यहां भी पनिहारियों की जमा भीड़ सुबह शाम लगी रहती है।