shishu-mandir

Almora:: विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम में आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं

editor1
1 Min Read

vivekanand girls inter College jeewandham

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 16 जुलाई 2022- विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवनधाम अल्मोड़ा में स्वावलंबी भारत के विषय पर भाषण, गीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, प्रतिभागी बच्चों को श्वेता उपाध्याय जिला सह समन्वयक महिला स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा एवं राजन चन्द्र जोशी सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा तथा दिनेश मठपाल द्वारा संबंधित किया।

IMG 20220716 WA0002
vivekanand inter College jeewandham


प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त कर सभी के कार्य की सरहना की, कार्यक्रम में दीप चन्द्र काण्डपाल, गिरीश पन्त, यशपाल भट्ट, भावना रावत, विनीता जड़ौत, भगवती खोलिया, दीप्ती रावत, आंचल ढौंढियाल, मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, कुशाल, लता तिवारी, ज्योति पथनी, हिमानी शर्मा, कुसुम पाण्डे, हिमानी पाण्डे, प्रेमा बिष्ट, आयुषी डंगवाल, इन्दू बिनवाल तथा कर्मचारी में कान्ता, सीमा जोशी, जानकी आदि उपस्थित थे।