फिर विवादों में आई अल्मोड़ा की एसओजी, सड़कों में उतरे अधिवक्ता

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

गुलदार खाल बरामदगी प्रकरण में विवादों में आई एसओजी, अधिवक्ताओं ने एसओजी पर लगाया आरोप, साजिश के तहत अधिवक्ता को गिरफ्तार करने का आरोप

IMG 20181113 122039

अल्मोड़ा:- पुलिस की एसओजी टीम एक बार फिर विवादों में आ गई है| इस बार गुलदार की खाल प्रकरण में अधिवक्ता की गिरफ्तारी प्रकरण में सारे अधिवक्ता सड़कों पर उतर आए| अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता दीवान सिंह को एसओजी ने एक साजिश के तहत गिरफ्तार किया है| जबकि अधिवक्ता उस दिन घर पर ही थे| सड़क में जुलूस निकाल रहे वकीलों ने कहा कि एसओजी अल्मोड़ा में अपराधों को बढ़ावा दे रही है और आम जनता भय के साए में जी रही है| अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से एसओजी कर्मियों के सम्पत्ति की जांच करने की मांग करते हुए एसएसपी का तत्काल स्थानान्तरण करने की मांग उठाई| प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा, पीसी तिवारी, मनोज पंत, चामू सिंह घस्याल, कैलाश जोशी, मोहित नगरकोटी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे|

Screenshot-5

IMG 20181113 122010

holy-ange-school
Joinsub_watsapp