shishu-mandir

बड़ी खबर- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पहले कुलपति प्रो. भंडारी ने दिया इस्तीफा

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नवसृजित विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पहले कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कुलाधिपति राज्यपाल को भेजा है। बताते चलें कि वर्ष 2020 में उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैंपस को समायोजित करते हुए इस नये विश्वविद्यालय को स्थापित किया गया था।

new-modern
gyan-vigyan

हालांकि कुलपति के इस्तीफे के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है परन्तु माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने के दबाव के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। विश्वविद्यालय में छात्र लम्बे समय से छात्रसंघ चुनाव आयोजित करवाने की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री की सैद्धांतिक सहमति के बाद भी चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने पर आज 5 नवंबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी थी।

saraswati-bal-vidya-niketan