shishu-mandir

सब्जियों के दाम ने फिर मारी उछाल, थोक में गोभी 5 व मटर 7 रुपए महंगी, जानिए अन्य सब्जियों के दाम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

मंडी में सब्जियों की दाम ने फिर उछाल मारा है। गोभी 5
रुपये और मटर 7 रुपये महंगी हो गई है। थोक में सब्जियों के दाम बढऩे से फुटकर में भी दाम दोगुने हो गए हैं। मंडी में मटर 42 रुपये किलो और 10 रुपये तक बिक रही गोभी गुरुवार को 15 रुपये व 35 रुपये किलो बिक रहा हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बता दें कि आढ़ती सुरेश चंद्र ने बताया कि मंडी में गोभी व मटर की आवक गुरुवार को कम रही। जिससे इन सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हुई। उन्होंने बताया कि थोक में टमाटर 20 रुपये किलो व फुटकर में 40 रुपये किलो तक बिक रहा है। अदरक ठोक में 40 रुपए किलो और फुटकर में 60 रुपए किलो तक बिक रहा है। प्याज थोक में 18 और फुटकर में 40 किलो तक बिक रहा है।

आढ़ती की मानें तो उप्र से आने वाली मटर की खपत कम हो रही है। वहीं गोभी कोटाबाग से कम पहुंच रही है। आढ़तियों के अनुसार सहालग का सीजन अब खत्म हो गया है। कुछ दिनों में सब्जियों के rate कम होने की संभावना है। January से सहालग का season शुरू होते ही फिर सब्जियां महंगी हो सकती है। अदरक मंडी में खूब पहुंच रही है।

जानिए सब्जियों के दाम

सब्जी थोक फुटकर , आलू 10 20, टमाटर 20 40, प्याज 20 40, फूलगोभी 15 30, मटर 35 42, ,शिमला मिर्च 35 45 , बीन 40 55, खीरा 30 45, भिंडी 30 50, बंद गोभी 15 25, गाजर 15 25