Van service started in Almora from new collectorate to Mallroad
अल्मोड़ा, 04 मई 2022- अल्मोड़ा नवीन कलेक्ट्रेट से अपर मालरोड के लिए वैन सुविधा शुरू(Van service started) हो गई है।
इससे माल रोड पर एक तरफा यातायात के चलते आनेजाने में होने वाली परेशानी से लोगों को निजात मिलेगी।
फिलहाल 2 वैन इस मार्ग पर संचालित की जा रही हैं। जो वन वे अवधि में भी सुबह 8 बजे से सांय 7 बजे तक दो तरफा आवागमन कर सकती हैं। यह वाहन एक निश्चित किराया लेकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
बुधवार को विधायक मनोज तिवारी ने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनु) ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह को कुछ दिन एक ज्ञापन दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि पाण्डेयखोला से लक्ष्मेश्वर से बाजार जाने वाले क्षेत्र के बुजुर्ग एवं महिलाओं को वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई जोकि क्षेत्र के बुजुर्ग एवं महिलाओं को बाजार जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिस को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा तो 2 वैन चलाने की अनुमति प्रदान की गई जोकि विकास भवन,कलेक्ट्रेट, पांडेखोला, लक्ष्मेश्वर से होते हुए बाजार को जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा ।

उन्होंने बताया कि आज 04 मई को विधिवत उद्घाटन कर वैन चला दी गई सभासद अमित साह (मोनु) ओर क्षेत्र की समस्त जनता द्वारा जिलाधिकारी वंदना सिंह का आभार प्रकट किया गया ।

उद्घाटन करने वालों में विधायक मनोज तिवारी, लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू), यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया, पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी, अतुल पांडेय, भूपेंद्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, दीवान सिंह काराकोटी, दिनेश दानी, पम्मी पंत, टैक्सी यूनियन महासचिव नीरज पवार, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जोशी, विनोद सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र भट, अजीत बाल्मिकी,कुंदन लटवाल, गिरीश तिवारी आदि मौजूद थे।
