उत्तराखंड के संस्कृति सचिव युगल किशोर पंत पहुँचे अल्मोड़ा, कहा अल्मोड़ा में पहाड़ी शैली में बनेगा नया संग्रहालय भवन

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सचिव युगल किशोर पंत दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने संस्कृति विभाग की…

Screenshot 2025 0517 131657
Advertisements
Advertisements


अल्मोड़ा:: संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सचिव युगल किशोर पंत दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा पहुँचे।


इस दौरान उन्होंने संस्कृति विभाग की समस्त इकाइयों का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

सचिव ने पंडित गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय में लोक कलाकारों के साथ बैठक की, जिसमें जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सचिव संस्कृति ने स्थानीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन पर बल दिया और कलाकारों के सुझाव भी सुने।

सचिव संस्कृति एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन मल्ला महल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्री पंत ने अवगत कराया कि वर्तमान संग्रहालय में केवल पाँच वीथिकाएं हैं, जिससे संग्रहालय में संग्रहित सभी कलाकृतियों को एक साथ प्रदर्शित नहीं किया जा सकता। लगभग 70% कलाकृतियां आरक्षित संग्रह में ही रह जाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने पहाड़ी शैली में नए संग्रहालय भवन के निर्माण की बात कही, भवन का वाह्य आवरण पहाड़ी शैली में पारंपरिक झरोखे और स्थानीय स्थापत्य शैली का समावेशी होगा।

संयुक्त निरीक्षण के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि वर्तमान संग्रहालय के भूतल में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी तथा नवीन संग्रहालय भवन को मल्ला महल से जोड़ा जाएगा, जिससे यह एकीकृत सांस्कृतिक परिसर के रूप में विकसित हो सके।

सचिव संस्कृति एवं जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा में चल रहे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया। सचिव श्री पंत ने इन कार्यक्रमों की प्रशंसा की और स्वयं सामूहिक झोड़े में भाग लेकर लोक संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।