ताकुला- उत्तराखंड का ऐसा ब्लाँक मुख्यालय (block headquarters )जिसे है सड़क का इंतजार

Newsdesk Uttranews
6 Min Read

Takula – Uttarakhand’s block headquarters that awaits the road

Screenshot-5

holy-ange-school
Uttarakhand's block headquarters that awaits the road
फोटो- ब्लाँक मुख्यालय ताकुला

अल्मोड़ा, 27 सितंबर 2020- विकास खण्ड मुख्यालय (block headquarters)का जिक्र आते ही जेहन में पहली तस्वीर विकास मापदंडों की उभरती है|
लेकिन यदि ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की रोशनी दिखाने वाला मुख्यालय ही विकास की रोशनी को तरस रहा हो तो जेहन में उभरी यह तस्वीर काफी पीड़ादायक होती है|

ezgif-1-436a9efdef

यहां देखें समाचार से संबंधित पूरा वीडियो

अल्मोड़ा जिले का ताकुला ब्लाँक मुख्यालय(block headquarters) गणनाथ सड़क जैसी सुविधा के लिए तरस रहा है। राज्य का पहला यह ब्लाक है जो सड़क मार्ग से नही जुड़ा है। यहां फरियादियों,जनप्रतिनिधियों. अधिकारी और कर्मचारी ब्लाक मुख्यालय पहुचने के लिए या तो लंबी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है या काफी जोखिम के बीच यहां पहुचना पड़ता है| इस मुख्यालय के लिए तीन स्थानों से सड़क की योजनाएं बनी पर वन कानूनों के चलते कोई मार्ग पक्की सड़क की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया|

Uttarakhand's block headquarters that awaits the road
फोटो- ब्लाँक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क

उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में ताकुला ब्लाँक एक ऐसा ब्लाँक(block headquarters) है जहां पहुचने के लिए सड़क नही है किलोमीटरों दूर पैदल चढ़कर ब्लाक मुख्यालय पहुचना पड़ता है। यह मुख्यालय गणनाथ में बना है| सोमेश्वर विधानसभा में स्थित इस ब्लाक मुख्यालय पहुचने के लिए फरियादी हो या फिर जनप्रतिनिधि सभी को पैदल की ब्लाँक की दूरी नापनी है।

block headquarters
फोटो- उत्तरा न्यूज

ब्लाँक मुख्यालय में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी भी परेशान है, यहां कोई भी संचार नेटवर्क ढंग से काम नहीं करता है, कई बार विकासभवन से या फिर स्वान केन्द्रों से करना पड़ता है. जबकि जिले में सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से होने है।

ताकुला से जाए, सोमेश्वर से या फिर कनगाड़ से कोई भी मार्ग सड़क के रूप में तब्दील नहीं हो पाया|
यहां पहुँचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर उबड़-खाबड मार्ग से ब्लाक मुख्यालय पहुचना पड़ता है। चाहे फरियादी हो, जनप्रतिनिधि हो या फिर अधिकारी और कर्मचारी सभी को ब्लाक मुख्यालय पहुचने के लिए पैदल ही सफर तय करना है।
यहां यह भी बताएं कि खुद राज्य मंत्री रेखा आर्या की भाई की पत्नी यहां ब्लाक प्रमुख है| लेकिन तब भी इस ब्लाँक के दिन नहीं बहुरे|

क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता इश्वर जोशी ने बताया कि आजादी के बाद सभी स्थानों पर सड़कों का निर्माण हुआ लेकिन ताकुला ब्लाँक मुख्यालय (block headquarters)को जोड़ने के लिए सड़क नही बनी उबड़, खाबड़ मार्ग से ही लोगों को ब्लाक मुख्यालय पहुचना पड़ता है. राज्य बनने के बाद सड़क बनने के उम्मीद थी लेकिन भाजपा और कांग्रेस राज्य में बारी-बारी से राज कर रहे है किसी को सड़क बनने की चिंता ही नही है|

ताकुला ब्लाँक की आधारशिला 1962 में पड़ी 1972 के आसपास यह कार्यालय यहां शिफ्ट हुआ तब से इस अहम कार्यालय (block headquarters)तक एक पक्का सड़क मार्ग तक नहीं बन पाया|

लोग कह रहे हैं कि सोमेश्वर से 2007 में अजय टम्टा विधायक बनने के बाद मंत्री बने पक सड़क को भूल गये, वर्तमान में रेखा आर्या राज्य मंत्री है लेकिन सड़क अभी भी अस्तित्व में आने का इंतजार कर रही है।

ब्लाँक मुख्यालय (block headquarters)में रहने वाले कर्मचारी संदीप कुमार कहते है कि ब्लाक मुख्यालय में नेटवर्क की व्यवस्था नही होने के कारण कई बार विकासभवन से या फिर स्वान केन्द्रों से करना पड़ता है. इसके साथ ही आवासीय भवनों में पानी की कोई व्यवस्था नही है, आये दिन जंगली जानवरों का डर बना रहता है।
वरिष्ठ कर्मचारी जगत सिंह का कहना है कि ब्लाक मुख्यालय में पैदल होने से फरियादी भी कम ही आते है कर्मचारियों के निर्माण कार्यों का आंनलाईन भुगतान के लिए विकासभवन या फिर स्वान केंद्रों में जाकर करना पड़ता है। अगर सड़क मार्ग से जुड़ जाता तो सभी परेशानियां समाप्त हो जाती |
इधर लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता बीसी पंत का कहना है कि ब्लाक मुख्यालय (block headquarters)को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए डीएम ने तीन विभागों के अधिकारियों की एक समिति भी बनाई है, जिनके निरीक्षण के बाद वन विभाग को पैसा दिया गया है , जल्दी ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो सकेगा।

कर्मचारियों की कमी से भी जूझ रहा है मुख्यालय

ताकुला ब्लाँक मुख्यालय गणनाथ में है यहां वर्तमान में अनुसेवक के रूप में एक रात्रिकालीन कर्मचारी है दिन के लिए कोई अनुसेवक कर्मचारी की तैनाती नहीं है|स्वच्छक भी नहीं है|10 वीडीओ के स्थान पर केवल 4 कर्मी हैं|एकाउंटेंट के तीन पदों के सापेक्ष 1 तैनात हैं|

चुनावों में ही रहती है चहल पहल

कर्मचारियों का कहना है कि गणनाथ ब्लाँक मुख्यालय में केवल पंचायती चुनावों में ही चहल पहल होती है| वह भी केवल नामांकन कार्य ही ब्लाँक में होता है बाकी कार्य सोमेश्वर से संपादित होते हैं|

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp