उत्तराखंड महिला पुलिस ने सीओ दंपति को किया ब्लैकमेल, हुई गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisements Advertisements उत्तराखंड पुलिस में तैनाती और दंपति को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस विभाग की एक महिला कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया गया…

n663158384174651395936628f83b11018f3b624166595243653d28cd1b1fa48543f135950d1ec249b68452
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड पुलिस में तैनाती और दंपति को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस विभाग की एक महिला कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया गया है। महिला पुलिस विभाग में स्वान परिचायक के पद पर तैनात है।


यह पूरा हैरान करने वाला मामला देहरादून से सामने आया है।
गिरफ्तारी के बाद महिला को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। महिला ने ₹6 लाख अब तक हड़प लिए हैं। इस दौरान दंपति ने कोई कार्रवाई नहीं की।

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि सीओ निहारिका सेमवाल निवासी ने रविवार को कैंट कोतवाली में यह शिकायत दर्ज की की।


पुलिस विभाग के कर्मचारी सरोज बाला रावत उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है और यह भी आरोप लगाया कि उनसे 6 लाख रुपए वसूल कर चुकी है। अब तक एक लाख रुपये और दिए जाने की मांग की जा रही है। पुलिस में केस दर्ज कर लिया है।


आरोपी सरोज बाला रावत पत्नी हीरा सिंह रावत निवासी पुलिस लाइन रेसकोर्स को पुलिस लाइन परिसर से 70,000 रुपये नकद लेते हुए गिरफ्तार किया।