उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन इन दिनों नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया. जहां रात में उनकी सर्जरी की गई. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है. अस्पताल प्रशासन की मानें तो पवनदीप की हालत अब स्थिर है. वो होश में हैं. लेकिन इतनी गंभीर चोटें लगी हैं कि बोल नहीं पा रहे हैं. अभी वो सिर्फ इशारों में बात कर पा रहे हैं.
पवनदीप को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों ने साफ कहा है कि घबराने की बात नहीं है. हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. फोर्टिस अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. और उनकी सेहत को लेकर कोई खतरा नहीं है.
इस बीच पवनदीप के भाई अरुण कुमार ने फोन पर बातचीत में बताया कि सोमवार को ऑपरेशन सफल रहा. अब डॉक्टरों ने कहा है कि पवनदीप को कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रखा जाएगा. परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं. और लगातार उनके साथ हैं.
हादसा अमरोहा जिले के गजरौला इलाके में सोमवार तड़के हुआ. पवनदीप राजन अपने दो साथियों अजय महर और राहुल सिंह के साथ कार से नोएडा की तरफ जा रहे थे. रात करीब ढाई बजे उनकी कार हाईवे पर खड़े एक कैंटर में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवनदीप को गहरी चोटें आईं. इसके बाद उन्हें तुरंत नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.