उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने अल्मोड़ा गांधी पार्क में दिया धरना

Uttarakhand state agitators staged a protest in Almora Gandhi Park राज्यआंदोलनकारियों का ऐलान, स्थापना दिवस के सरकारी कार्यक्रमों में नहीं करेंगे प्रतिभाग अल्मोड़ा 5 नवंबर…

IMG 20241105 WA0036

Uttarakhand state agitators staged a protest in Almora Gandhi Park

राज्यआंदोलनकारियों का ऐलान, स्थापना दिवस के सरकारी कार्यक्रमों में नहीं करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा 5 नवंबर आज यहां उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बीस हजार रूपये मासिक पैंशन दिये जाने, चिन्हीकरण, आश्रितों को पैंशन, क्षैतिज आरक्षण हेतु शीघ्र प्रमाण पत्र जारी किए जाने सहित विभिन्न मांगों के लिए गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना दिया।


इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि जन भावना के अनुरूप शीघ्र गैरसैण को राजधानी घोषित किया जाय , मूल निवास तथा शीघ्र सशक्त भूकानून लागू किया जाय ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ने राज्य में भू-कानून लागू करने का शिगूफा छेड़ा है तब से बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीदने की बाढ़ सी आ गई है।


इसलिए आशंका है कि भू-कानून की घोषणा कहीं सरकार की शीघ्र धन बंटोरने मंशा से तो नहीं की गयी है। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा राज्य आंदोलनकारी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के सरकारी कार्यक्रम में भागीदारी न कर अपने स्तर से स्थापना दिवस मनायेंगे तथा उत्तराखंड की मूलभूत समस्याओं के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।


धरने मे ब्रह्मानंद डालाकोटी, महेश परिहार, शिवराज बनौला, बसन्त बल्लभ जोशी, बहादुर राम, सुन्दर सिंह, गोपाल सिंह बनौला, विशम्भर पेटशाली, दिनेश चन्द्र शर्मा, मोहन सिंह भैसोड़ा, पान सिंह, तारा दत्त तिवारी, कैलाश राम, गोविन्द राम, दौलत सिंह बगडवाल, सुशील चन्द्र, तारा दत्त भट्ट , जीवन चन्द्र उप्रेती, हेम चन्द्र जोशी, कृष्ण चन्द्र डालाकोटी, दीवान सिंह, गोपाल सिंह सहित अनेको लोग उपस्थित थे।