shishu-mandir

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को आज मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर आज शनिवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को देश में पुनर्वास पेशेवरों के विकास में योगदान देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह पुरस्कार कुलपति प्रो ओपीएस नेगी ग्रहण करेंगे। वे पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

कुलपति प्रो नेगी ने बताया कि पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम विज्ञान भवन में होगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उनके साथ विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष व सहायक प्राध्यापक डा. सिद्धार्थ कुमार पोखरियाल भी मौजूद रहेंगे।