shishu-mandir

Uttarakhand- नगर निगम कोटद्वार (Kotdwar) का नाम बदला, सीएम ने दी स्वीकृति

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अब उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) शहर का नाम बदलने वाला है

Screenshot-5

देहरादून,03 मार्च 2021- अब उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar)शहर काा नाम बदलने वाला है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम कोटद्वार का नाम परिवर्तित कर कण्व ऋषि के नाम पर कण्व नगरी कोटद्वार रखने पर स्वीकृति प्रदान की है।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि महर्षि कण्व की तपस्थली और चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम कोटद्वार शहर से करीब 14 किलोमीटर के फासले पर स्थित है। इसलिए कोटद्वार (Kotdwar) शहर की पहचान महर्षि कण्व के नाम से भी है।

saraswati-bal-vidya-niketan

इसे लेकर समय-समय पर कोटद्वार का नाम बदलने की मांग उठती रही है। जिसे अब सीएम की सहमति भी मिल गई है।

यानी कोटद्वार को अब कण्व नगरी कोटद्वार के नाम से जाना जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार नगर निगम अपनी बैठक में इस प्रस्ताव पर मोहर लगा चुका है।

यह भी पढ़े….

गैरसैंण (Gairsain) में आंदोलकारियों पर लाठीचार्ज निंदनीयः आप

पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेश द्वार कोटद्वार (Kotdwar) स्थित कलालघाटी का भी नाम बदला गया है। उसे अब कण्वघाटी के नाम से जानी जा रहा है। कोटद्वार नगर निगम ने कलालघाटी का नाम बदलकर कण्वघाटी करने के शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसपर पिछले साल दिसंबर में मुहर लगाई थी।

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw