shishu-mandir

बड़ी खबर- पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान दर्ज राजद्रोह के मामले में उत्तराखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट से वापस लेगी एसएलपी

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) वापस लेने की अर्जी दी गई है। यह एसएलपी 27 अक्तूबर 2020 को उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार बनाम उत्तराखंड राज्य मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई थी।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उमेश कुमार की याचिका में की गई शिकायतों के आधार पर राजद्रोह के मुकदमे को रद्द कर दिया था जबकि, तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़े आरोप की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जहां एक तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निजी रूप से सुप्रीम कोर्ट में आदेश के खिलाफ एसएलपी दायर की थी तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लगाई थी। इसमें सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मांग की थी कि राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।

saraswati-bal-vidya-niketan