खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देहरादून के रायपुर धानो रोड पर बने पुल आए दिन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को इसका कारण बताते हुए कहा कि यही कारण है कि मौजूदा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तर पा रही। शुक्रवार को पार्टी ने विरोध स्वरूप एक पदयात्रा भी निकाली जिस दौरान उन्होंने पुलों के क्षतिग्रस्त होने के मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह विष्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा, राहुल मनवाल समेत अनेक नेताओं ने सरकार पर हमला बोला। सभी ने एकमत होकर कहा कि सरकार को पुलों के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवानी चाहिए।