शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को सालभर मानदेय दिए जाने की सिफारिश की

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्यापन का जिम्मा संभाल रहे अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। आखिरकार शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार से अतिथि शिक्षकों को पूरे साल का मानदेय देने की सिफारिश की है। बताते चलें कि अब तक काम करने की अवधि तक का मानदेय ही शिक्षकों को दिया जाता है। वहीं अतिथि शिक्षकों के लिए स्थानी नीति, मातृत्व अवकाश का लाभ, तदर्थ नियुक्ति व स्थायी शिक्षक की नियुक्ति होने पर समायोजन की मांग पर फैसला सरकार पर छोड़ दिया है।

holy-ange-school

बीते साल अतिथि शिक्षकों के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सरकार को अतिथि शिक्षकों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। उसमें कहा गया है कि, अतिथि शिक्षक बोर्ड परीक्षा और अन्य सरकारी कार्यों में भी सहायता करते हैं, इसलिए उन्हें दीर्घ अवकाश अवधि का मानदेय देना भी सही होगा।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp