खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। 5 अगस्त 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बीते चार दिन से उत्तराखंड में 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में फिर से 331 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 237 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं आज 1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल 1835 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 136, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 53, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 7, चंपावत में 1, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 34, टिहरी में व उत्तरकाशी में 11-11 और ऊधमसिंह नगर में 38 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की रिकवरी दर 94.31 प्रतिशत और संक्रमण दर 12.97 प्रतिशत दर्ज की गई है।