रहे सतर्क- उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 410

देहरादून। 3 सितंबर 2021- कोरोना महामारी के प्रति अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उत्तराखंड में आज  कोरोनावायरस संक्रमण के 410 एक्टिव केस चल…

3a468e617420f7047f712eb8be67b798

देहरादून। 3 सितंबर 2021- कोरोना महामारी के प्रति अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उत्तराखंड में आज  कोरोनावायरस संक्रमण के 410 एक्टिव केस चल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 36 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है जबकि 9 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वर्तमान तक राज्य में कुल 7387 संक्रमितों की मौतें हो चुकी है और कुल 343070 लोगों में संक्रमण पाया गया है।

आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 14, पौड़ी गढ़वाल में 6, बागेश्वर में 1 और चमोली में 15 नये लोगों में संक्रमण पाया गया है।