shishu-mandir

Uttarakhand Breaking: 24 अगस्त तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, यह बंदिशें रहेंगी बरकरार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद भी सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार को इस बाबत नई एसओपी जारी कर दी गई है। 

saraswati-bal-vidya-niketan

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 17 अगस्त को सुबह 6 बजे खत्म हो रही है। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु ने कोविड कर्फ्यू के संबंध में आज आदेश जारी कर दिया है। गाइडलाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है।वर्तमान में लागू सभी प्रविधानों के साथ कोविड कफ्र्यू को आगे बढ़ाया गया है।

यह बंदिशें रहेंगी बरकरार-
कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेने के 15 दिन की रिपोर्ट पर राज्य में प्रवेश 
कोविड वैक्सीन की डबल डोज न लेने वालों के लिए 72 घंटे की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
विवाह समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की शर्त लागू
शवयात्रा में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा
बाजार सुबह 8 से बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे
नगरीय क्षेत्रों में स्थित होटल रेस्तरां, भोजनालय व ढाबे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।