shishu-mandir

Uttarakhand Board Result 2021- विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की दीक्षा ने किया इंटरमीडिएट में विद्यालय टॉप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

0269ec1a7d7bd8330aa943120967f1a4
अल्मोड़ा, 31 जुलाई 2021

new-modern
gyan-vigyan

आज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के परिणाम में विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की दीक्षा बिष्ट ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। वहीं, लता बिष्ट ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, दीपा जोशी ने 90.2 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

विद्यालय की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की प्रीति पाण्डेय ने 90.0 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, निकिता बिष्ट ने 88.8 अंकों के साथ पांचवें, निशा नयाल ने 86.2 अंकों के साथ छठें, काजल शैली ने 83.6 अंकों के साथ सातवें, मनीषा अल्मिया ने 84.4 अंकों के साथ आठवें, मेघा उपाध्याय ने 83.8 अंकों के साथ नवें, और तोषिता पाण्डे ने 83.8 अंकों के साथ विद्यालय में दसवें स्थान प्राप्त किया।

vivekanand under

विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में सभी 79 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। इनमें से 42 विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुई है।  

विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, शिक्षक दीप कांडपाल, मुकेश बनकोटी आदि ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

group

इस मौके पर प्रकाश तिवारी, गिरीश पंत, यशपाल भट्ट, चंपा रावल, लता तिवारी, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, हिमानी पांडेय, दीप्ती रावत, आँचल, विनिता, कुसुम पांडे, भावना रावत, इंदु बिनवाल, सोनू जोशी व समस्त चतुर्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।